दोस्तों आप शेयर मार्किट के बारे में जरूर कही ना कही सुने होंगे और सोशल मीडिया पर सर्च भी किये होंगे की शेयर कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी तो आपको चिंता करने का कोई जरूरत नहीं है आपका भाई आज के इस पोस्ट में बताएगा की कैसे आप 2022 में शेयर खरीद सकते हो।
जहा एक तरफ देश के GDP का बहुत बुरा हाल है ऐसे में शेयर मार्किट से बहुत से लोग शेयर खरीद बेच के लाखो रूपये कमाते है , आपके भी दिमाग में चलता होगा की अगर हम किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते है तो भविष्य में लखपति बन जायेंगे, ऐसे में सवाल आता है की पहला शेयर कैसे ले और उसको कैसे बेचे तो ये सब जानकारी आज के इस पोस्ट में मिलेगा मिलेगा
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी का शेयर काम Price में खरीद लेते हो और उसको तब तक hold करके रखते हो जब तक उसका Price High ना हो जाये ऐसे आप शेयर बेच के प्रॉफिट कमा सकते हो
कुछ लोग Intraday Trading करके बहुत सारा profit बना रहे है लेकिन इससे पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की आपको अपना पहला शेयर कैसे खरीदना और बेचना है इसलिए आपको एक एक स्टेप को समझना है \
Share Kaise Kharide? How to buy share of any company
सबसे पहला सवाल आता है की कोई शेयर खरीदने के बाद उसको हम कहा रखेंगे मतलब उसको कहा स्टोर करेंगे तो दोस्तों आपको पता होगा की ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गया है , ऐसे में हमे ऐसा कोई जगह चाहिए जहा हम अपने शेयर को safe रख सके जहा पे हमारा सारा शेयर से Related रिकार्ड्स Safe रहे तो ऐसे में दोस्तों आपको अपना एक अकाउंट चालू करवाना होगा
उस अकाउंट का नाम है Demat Account, डीमैट अकाउंट ओपन करने के बाद ही आप अपने सारे शेयर का Record सेफ रख पाओगे
Stock Market se share kaise kharida jata hai
- सबसे पहले तो आपको अपना एक demat Account चालू करना होगा
- Zerodha, Upstox, Groww, जैसे ट्रेडिंग प्लेटफार्म से आप आसानी से अपना demat account चालू करवा सकते हो
- Digitally Verify होने के बाद आप शेयर खरीद और बेच सकते हो आसानी से
- demat अकाउंट बनने के बाद Groww App को open कर लेना है
- अब कोने पे आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक कर देना है

प्रोफाइल पे जाने के बाद सबसे पहले आपको Fund Add कर लेना है जिससे आप कोई भी शेयर खरीद सको

अब आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए Main Page पर ही ऊपर Search Groww दिखेगा उसपे क्लिक करके कंपनी का नाम सर्च कर लेना है
- जैसे मैंने यह पे Adani Green Energy Search करके open किया है इसमें निचे ही आपको Buy का option दिखेगा

अब इसके बाद Buy पे क्लिक करेंगे तो आगे का प्रॉसेस खुल जायेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप इसको NSE या BSE से लेना चाहते हो इसमें से आपको कोई भी सेलेक्ट कर लेना है, आपको कितना Share लेना है सारा जानकारी भरने के बाद आपको Buy पर क्लिक कर देना है

और कोई भी शेयर Market टाइम में ही खरीद सकते हो Market Timing 9:15AM से 3:00Pm तक रहता है
- शेयर खरीदने के बाद आपका शेयर holdings Groww के Dashboard में दिखने लगेगा
- जैसे आप यहां देख सकते हो मैंने एक शेयर 99 रूपये में लिया था और आज उसके एक शेयर का दाम 260 रुपए हो गया है

तो इस तरीके से आप किसी भी कंपनी का शेयर खुद खरीद सकते हो जैसे ही शेयर का दाम बढ़ेगा उसके बेच के उससे प्रॉफिट कमा सकते हो, तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की अपना पहला शेयर कैसे ख़रीदे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।